Ankita murder case : अंकिता केस में बड़ा फैसला आज, क्या परिवार के हक में आएगा फैसला …..

Ankita murder case : उत्तराखंड के चर्चित अंकिता मर्डर केस में आज कोटद्वार कोर्ट में सुनवाई होने जा रही है आपको बता दें कि आज आरोपियों के नार्को टेस्ट को लेकर कोर्ट फैसला सुना सकता है ।

 

 

Ankita murder case : दरअसल पिछली सुनवाई में आरोपियों के वकील की तरफ से आरोपियों के नारको टेस्ट को लेकर आपत्ति जताई गई थी वही अंकिता के परिवार की तरफ से पैरवी कर रहे सीनियर एडवोकेट ने नारकोटेस्ट की मांग रखी थी जानकारी के मुताबिक आज इस बात को लेकर फैसला आ सकता है कि आरोपियों का नारको और पॉलीग्राफ टेस्ट होगा या फिर नहीं ।