Amrit Mahotsav : देहरादून में आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न, बीएसएफ के जवानों ने दिया शौर्य का परिचय

Amrit Mahotsav : भारत की स्वाधीनता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को बीएसएफ के जवानों द्वारा अदम्य साहस और शौर्य का परिचय देते हुए मोटरसाइकिल से हैरतअंगेज कारनामों का प्रदर्शन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ बीएसएफ के कमांडेंट महेश कुमार नेगी की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बीएसएफ द्वारा स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े गौरवशाली इतिहास के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करना और आम जनता में डेयर डेविल्स के माध्यम से देश के प्रति श्रद्धा और देश प्रेम की भावना जगाना था।

Amrit Mahotsav : इस मौके पर सतपाल महाराज ने कहा कि आज बीएसएफ के जांबाज मोटरसाइकिल टीम ने बीएसएफ इंस्टिट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग देहरादून के मार्गदर्शन में अपनी जाबाजी का अद्भुत प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि बीएसएफ के जवानों के कारण आज देश की सीमाएं और हम सुरक्षित हैं और मुझे भी आज इस अविस्मरणीय कार्यक्रम का साक्षी होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है जिसके लिए मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। प्रदर्शन के दौरान सीमा प्रहरियों के बेहतर तालमेल और अनुशासन की सबने जमकर तारीफ की। वही मोटरसाइकिल टीम जांबाज शो को देखकर सब ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के जवानों का यह प्रदर्शन हमेशा यादगार रहेगा।