Akshay kumar BellBottom : बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की फिल्म ‘बेलबॉटम’ 19 अगस्त यानी आज बड़े पर्दे पर उतारी गई । आपको बता दें थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है फिल्म ‘बेलबॉटम’ अक्षय के फैंस बेहद पसंद आ रही है । अक्षय के फैंस लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे उनका यह लंबा इंतजार आज खत्म हुआ और फिल्म को आज सिनेमाघरों में रिलीज किया गया । खबरों की मानें तो अक्षय की यह फिल्म बेलबॉटम 1600 स्क्रीन पर रिलीज की गई है। ध्यान देने वाली बात यह है कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के चलते महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु में अभी भी सिनेमाघर बंद है जिसके चलते वहां अक्षय की फिल्म रिलीज नहीं हो पाई है।
अक्षय की फिल्म की हो रही है तारीफ —
अक्षय की फिल्म रिलीज होने के बाद से ही उन्हें लगातार प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं । आमजन सहित बॉलीवुड के से जुड़े कलाकार भी अक्षय की तारीफ करते नजर आ रहे हैं । जी हां अक्षय के खास दोस्त अजय देवगन ने अक्षय की फिल्म बेलबॉटम की तारीफ की है, अजय देवगन ने तारीफ करते हुए लिखा है कि डियर , ‘डियर अक्की, मैं बेलबॉटम की अच्छे रिव्यू सुन रहा हूं। शुभकामनाएं। साथ ही आपका फिल्म को सिनेमाघर में रिलीज करने का फैसला काबिल-ए-तारीफ है। इसमें तुम्हारे साथ हूं।
Akshay kumar BellBottom : आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि अजय देवगन ने खिलाड़ी कुमार की तारीफ की हों । अजय ने पहले भी सोशल मीडिया पर खिलाड़ी कुमार को सपोर्ट करते नजर आए थे । जी हां अजय देवगन ने ‘बेलबॉटम’ फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद भी ट्वीट किया था । अजय ने लिखा था कि “मुबारक हो अक्की, बेलबॉटम का ट्रेलर शानदार है। मुझे खुशी है कि आप इसे थिएटर में रिलीज कर रहे हैं। मैं आपके साथ हूं। आप हमेशा आगे रहिए।”
इसके साथ ही फिल्म निर्देशक करण जौहर ने भी अक्षय कुमार और उनकी टीम की तारीफ की , करण ने तारीफ करते हुए लिखा, ‘बेलबॉटम की टीम ट्रेलब्लेजर बन गई है। फिल्म देखने के लिए मैं बेकरार हूं। फिल्म के कास्ट और क्रू के लिए बहुत प्यार।’