Aay Movie ott release : तेलुगु सिनेमा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रहा है और 9 से 15 सितंबर, 2024 के सप्ताह में नई रिलीज का एक अलग ही धमाका देखने को मिलेगा। एक्शन से भरपूर दिल छू लेने वाली सीरीज से लेकर कॉमेडी सीरीज तक… हर एंटरटेनमेंट लवर के लिए यहां कुछ न कुछ है। फिलहाल तेलुगू सीरीज की एक लिस्ट यहां दी गई है, जिसे आपको इस हफ्ते अपनी वॉचलिस्ट में शामिल करने पर विचार करना चाहिए।
‘आय’ एक मनोरंजक तेलुगु रोमांटिक कॉमेडी है जो दोस्ती, रोमांस और जाति व्यवस्था जैसे सामाजिक मुद्दों पर आधारित है। सुंदर गोदावरी की इस फिल्म में नरने नितिन और नयन सारिका लीड रोल में हैं। ये फिल्म 16 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसके डायलॉग्स से लेकर कहानी तक की लोगों ने जमकर तारीफ की। अगर आपने इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देखा है तो आप इसे 12 सितंबर 2024 को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
‘मिस्टर बच्चन’ में लोकप्रिय सितारे रवि तेजा, भाग्यश्री बोरसे और जगपति बाबू ने भारतीय उद्योगपति सरदार इंदर सिंह पर एक असल जीवन के आयकर छापे से प्रेरित एक एक्शन से भरपूर कहानी में काम किया है। हालांकि ये बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ खास परफॉर्म नहीं कर सकी मगर फिल्म की लोगों ने तारीफ की है। ये फिल्म 12 सितंबर, 2024 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है।