Uttarakhand Breaking : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिस Alert, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Uttarakhand Breaking : खबर देहरादून से है जहां सात अक्तूबर को गृह मंत्री अमित शाह के दून प्रस्तावित दौरे को लेकर ड्यूटी में लगी फोर्स को अलर्ट किया गया। पुलिस लाइन में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एपी अंशुमन की मौजूदगी में ब्रीफिंग हुई। इस दौरान अमित शाह के आने के रूट की सुरक्षा के साथ ही आयोजन स्थल पर सुरक्षा को लेकर समीक्षा हुई। कर्मचारियों को निर्धारित समय से तीन घंटे पहले ड्यूटी प्वाइंट पर पहुंचने का निर्देश दिया गया।

वहीं ड्यूटी के दौरान फोन में बिजी न रहने की हिदायत भी दी गई। वीआईपी रूट प्रभारी को निर्देशित किया कि कार्यक्रम से पूर्व ही पूरे रूट का निरीक्षण कर लें। कमी होने पर कार्यदायी संस्थान को बताएं। वहीं एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ।