Corona New Variant : उत्तराखंड में यूं तो कोरोना का केस लगातार बढ़ रहे थे लेकिन इन बढ़ते मामलो के बीच उत्तराखंड के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है और वो यह है कि पिछले तीन महीनों में दून मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब में 450 सैंपलों की जांच की गई लेकिन इन सैंपलो में कोरोना का नए वेरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है। प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना की ओर से जानकारी दी गई है कि किसी भी सैंपल में नए एक्सई वेरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है।
ओमीक्रोन एवं उसके दूसरे वेरिएंट ही मिले हैं, जिसकी विस्तृत रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। केंद्र सरकार ने जीनोम सिक्वेंसिंग पर जोर दिया है। दून मेडिकल कॉलेज की वॉयरोलॉजी लैब के प्रभारी डॉ. शेखर पाल के मुताबिक, संक्रमितों के पांच फीसदी सैंपलों की ही जीनोम सिक्वेंसिंग की जा रही है।