Agnipath yojna Virodh : प्रर्दशकारियों ने फूंकी चौकी, सीओ समेत कई पुलिसकर्मी घायल - Khabar Bhumi- Latest News in Hindi | Breaking News

Agnipath yojna Virodh : प्रर्दशकारियों ने फूंकी चौकी, सीओ समेत कई पुलिसकर्मी घायल

Agnipath yojna Virodh :  अग्निपथ योजना का सबसे ज़्यादा विरोध उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में देखने को मिल रहा है जहां प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया। बता दें, कि सुबह करीब 11 बजे शुरू हुआ बवाल शाम साढ़े चार बजे के बाद तक जारी रहा। यमुना एक्सप्रेस-वे और टप्पल-जट्टारी क्षेत्र अग्निपथ में तब्दील हो गया। योजना का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकी जट्टारी को फूंक दिया। चौकी में खड़े कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

इतना ही नहीं प्रर्दशाकारियोंने जट्टारी पुलिस चौकी के बाहर खड़ी दरोगा की कार में आग लगा दी गई। चेयरमैन की गाड़ी भी फूंक दी गई। यमुना एक्सप्रेसवे व इंटरचेंज पर पुलिस-प्रशासन के वाहनों सहित दर्जनों यूपी व हरियाणा रोडवेज बसों में तोड़फोड़ व आगजनी की गई। बवाल में सीओ खैर सहित कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।