Big Breaking – Monkeypox In Haridwar : उत्तराखंड में मिला मंकीपॉक्स का संदिग्ध, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

Big Breaking – Monkeypox In Haridwar : उत्तराखंड राज्य से एक बड़ी और बेहद चिंताजनक खबर सामने आ रही है, बता दें, कि हरिद्वार जिले में रुड़की में मंकीपॉक्स का एक संदिग्ध मरीज मिलने की खबर सामने आ रही , जिससे प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गई। जानकारी मिल रही है कि संदिग्ध मरीज का सैंपल लेकर उसे होम आइसोलेट कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि संदिग्ध मरीज मोहम्मदपुरा क्षेत्र में 34 वर्षीय युवक एक स्टील फैक्ट्री में काम करता है। तबियत खराब होने पर मरीज एक निजी अस्पताल में गया।

मंकीपॉक्स के कुछ लक्षण दिखने पर डॉक्टर ने सीएमओ कार्यालय को मामले की सूचना दी। इसके बाद सीएमओ कार्यालय से सिविल अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डॉ. एके मिश्रा को जानकारी दी गई। डॉ. एके मिश्रा ने डॉ. नितीश कुमार और लैब कर्मचारियों की एक टीम गठित कर मरीज के घर भेजा। वहीं डॉ. नितीश कुमार की ओर से जानकारी दी गई है कि मरीज का सैंपल लेकर अस्पताल की लैब में रखवा दिया गया है। हांलांकि मरीज में मंकीपॉक्स के लक्षण तेज बुखार, दर्द, शरीर में पानी की कमी आदि लक्षण नहीं दिख रहे हैं लेकिन संदिग्ध शरीर पर रैशेज हैं। फिलहाल डॉक्टर अभी जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे है कि वहीं विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है।