Aham Jankari : अब से चंद घंटों के बाद नए साल का आगाज होने वाला है। साल 2021 की आखरी शाम के बाद आप कल साल 2022 की पहली सुबह देखेंगे। लेकिन खास बात यह है कि इस बार ना सिर्फ साल बदलने वाला है बल्कि आपके लिए कई नियम भी बदलने जा रहे हैं । जी हां इन नियमों में बैंक के लॉकर से लेकर ऑनलाइन खाना मगवाना के कई नियम शामिल है।
Aham Jankari : आइए जानते हैं साल 2022 में आज के लिए कौन-कौन से नियम बदलने वाले हैं।
बैंक अब नहीं झाड़ सकेंगे लॉकर की जिम्मेदारी से पल्ला
एटीएम से निकासी निकालने पर वसूला जाएगा ज्यादा शुल्क
कल से चालू होगा एमएस सेंट्रल पोर्टल पर लेनदेन
ऑनलाइन खाना मंगवाना हो जाएगा महंगा
ये भी पढ़े : मंदिर में हो रही थी भगवान की मूर्ति की पूजा, कि अचानक प्रभु ने खोली आंखें