Barat In Helicopter : हेलीकॉप्टर वाली शादी इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। दरअसल बिहार के बक्सर में चक्की प्रखंड के परसिया गांव निवासी धीरेंद्र तिवारी के बेटे राजू तिवारी की बारात आरा जानी थी। गौर करने वाली बात ये बारात हाथी घोड़े या गाड़ी पर नहीं बल्कि हेलीकॉप्टर पर निकली ।
Barat In Helicopter : शादी को अनोखा बनाना चाहता है दूल्हा
तमिलनाडु में इंजीनियरिंग पद पर काम कर रहे राजू ने हेलीकॉप्टर से अपनी बारात निकाली । दूल्हे राजू की माने तो वह अपनी शादी को अनोखा बनाना चाहता था और इसलिए उसने हेलीकॉप्टर से बारात निकालने का फैसला लिया। राजू का कहना है कि अच्छी गाड़ियों में तो सभी लोग बारात निकालते हैं। हमने हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया ।
Barat In Helicopter : परसिया में हुई अनोखी शादी

चक्की के परसिया में हुई अनोखी शादी चर्चा का विषय बन गई है । गांव के लोगों की माने तो इस प्रकार की शादी से मान सम्मान में वृद्धि हो रही है । वहीं किसान धीरेंद्र तिवारी के बेटे राजू इस समय तमिलनाडु में इंजीनियरिंग के पद पर कार्यरत हैं ऐसे में बारात चक्की के परसिया से निकलकर आरा गई हुई थी।
ये भी पढ़े : चोरी की सारी हदें पार, चोरो ने चुरा लिया भारत के फाइटर प्लेन मिराज का पहिया