Congress Scolded Dhami Government : देश सहित उत्तराखंड राज्य में बढ़ती महंगाई लोगों के लिए एक बड़ी परेशानी का सबब बनी हुई है । राजधानी देहरादून में पेट्रोल जहां 106.5 की दर पर बिक रहा है तो वहीं डीजल की कीमत 99. 41 प्रति लीटर पहुंच चुकी है । बढ़ती महंगाई को देखते हुए आज कांग्रेसियों ने दून में जमकर विरोध किया ।
Congress Scolded Dhami Government : सरकार के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी
आज यानी रविवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में राज्य में पेट्रोल,डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों को देखते हुए देहरादून स्थित यूनिवर्सल पेट्रोल पंप के बाहर राज्य व केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
ये भी पढ़े : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों का सीएम आवास कूच
Congress Scolded Dhami Government : हरदा ने कंधे पर उठाया गैस सिलेंडर
इस प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी प्रतिभाग किया । इस दौरान उन्होंने अपने कंधे पर गैस का सिलेंडर उठाकर बढ़ती कीमतों का विरोध किया, वही पत्रकारों से बातचीत में हरीश रावत ने कहा कि सरकार की ओर लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए गए । जबकि सरकार की ओर से जनता को जो हाल ही में राहत दी गई है । वह सिर्फ ऊंट के मुंह में जीरे के समान है । जबकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि जब तक सरकार महंगाई पर रोक नहीं लगाएगी तब तक कांग्रेसियों का आंदोलन जारी रहेगा । सरकार को चाहिए कि वह जनता को महंगाई से राहत दिलाने का काम करे ।