Cobra Snake In Ramnagar : रामनगर में एक ग्रामीण के घर निकला मोनोकल कोबरा सांप, सफलता के साथ किया रेस्क्यू,देखें तस्वीरें

Cobra Snake In Ramnagar : रामनगर के पीरुमदारा क्षेत्र में एक ग्रामीण के घर दुर्लभ प्रजाति के मोनोकल कोबरा सांप निकला जिसका कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया और जंगल में छोड़ा गया। गनीमत ये रही की सांप ने किसी को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया।

कड़ी मशक्कत के साथ किया गया कोबरा का रेस्क्यू

सेव द स्नेक एंड वेलफेयर सोसाइटी की टीम ने ग्राम पीरुमदारा क्षेत्र में स्थित शांति कुंज गली नंबर 6 में एक ग्रामीण के घर में निकले दुर्लभ प्रजाति के मोनोकल कोबरा सांप को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू करने की कार्रवाई की। जिसके बाद सांप को दूर जंगल में छोड़ा गया। हालंकि गनीमत ये रही की सांप ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया।

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड की मदद के लिए लगातार आगे बढ़ रहे हाथ, दिल्ली भाजपा ने खाने के 20 हजार पैकेट्स किए रवाना

Cobra Snake In Ramnagar : कोबरा को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया सुरक्षित

इस दौरान सेव द स्नेक एंड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष एवं सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप ने बताया कि यह नाग खतरा महसूस करते ही जहर का फव्वारा सामने मौजूद व्यक्ति पर अपनी सांस के सहारे छोड़ता है और यह सामान्य नाग से ज्यादा विषैला साँप होता है जो आक्रामक रूप में दूर से ही अपने आपको बचने के लिए जहर थूकने में सक्षम है।

Cobra Snake In Ramnagar :

सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप ने बताया कि यह चंद्रमय नाग जिसके फन पर चाँद जैसी गोलाकार आकृति बनी हुई होती है ये हर साल नाजाने कितने ही लोगों की जान ले लेते हैं। उन्होंने ये भी बताया कि रेस्क्यू किए गए ऐसे दुर्लभ प्रजाति के कोबरा सांप को वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में जंगल में सुरक्षित आजाद करने की कार्रवाई की गई है। जिससे वो किसी को नुकसान ना पहुंचा सके।