Truck And Car Collided : देहरादून में शुक्रवार की रात सीएम आवास के समीप दो वाहनों की जोरदार भिड़ंत हो गई । इस भिड़ंत में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
Truck And Car Collided : राजधानी देहरादून में शुक्रवार की रात विजय कॉलोनी सीएम आवास के पास एक ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई । बताया जा रहा है इस घटना में 6 लोग घायल हो गए । जानकारी के अनुसार कार दायरा की तरफ से आ रही थी जो कि दिलाराम चौक की तरफ से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई । सूचना के मूताबिक ट्रक में आर्मी कैंटीन का सामान था।
ट्रक सड़क पर पलट गया
बताया जा रहा है कि जब कार ट्रक से टकराई तो ट्रक सड़क पर पलट गया जी हां भिड़त इतनी जोरदार थी कि ट्रक सड़क पर पलट गया वही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया ।
Truck And Car Collided : कार में 5 व्यक्ति सवार थे घायलों के नाम पते इस प्रकार है
1-अनिल गुरुंग पुत्र नरबहादुर गुरुंग निवासी लाडपुर रायपुर देहरादून उम्र 58 वर्ष
2-उषा गुरुंग पत्नी सुनील गुरुंग निवासी उपरोक्त उम्र 40 वर्ष
3- सुनील गुरुंग पुत्र नरबहादुर निवासी उपरोक्त उम्र 54 वर्ष
4- मोहन सिंह आले पुत्र ना मालूम उम्र 75 वर्ष
5 -निर्मला आले पत्नी मोहन सिंह आले निवासी उपरोक्त उम्र 60 वर्ष
ट्रक चालक का नाम पता
प्रदीप उर्फ बंटू पुत्र कुलदीप निवासी ग्राम सुरसेना बदायूं उत्तर प्रदेश उम्र 32 वर्ष भी घायल है
सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया है