Malaika at Kapil Show : मलाइका ने पूछा ऐसा सवाल की शर्मा गए कपिल शर्मा, फिर दिया ऐसा जवाब की हसी से सभी हो गए लोटपोट

Malaika at Kapil Show : बॉलीवुड की हॉट बेब कहे जाने वाली मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में चर्चित कलाकार कपिल शर्मा से एक मजेदार सवाल किया ।  गौर करने वाली बात यह है कि इस सवाल को सुनकर कपिल शर्मा भी शर्मा गए । अब आप सोच रहे होंगे कि मलाइका ने कपिल से ऐसा क्या पूछा होगा ? चलिए हम आपको पूरा किस्सा बताते हैं।

Malaika at Kapil Show : प्रमोशन करने पहुचें थे कपिल के शो पर

दरअसल इन दिनों मलाइका अरोड़ा अपने आने वाले रियलिटी शो “इंडिया बेस्ट डांसर” के नए सीजन के साथ सोनी टीवी पर एक बार फिर से नजर आने वाली है । आपको बता दें इस साल मलाइका के साथ कोरियोग्राफर गीता कपूर और टेरेंस लुइस शो में जज के रूप में नजर आएंगे । अपने रियालिटी शो का प्रमोशन करने मलाइका टेरेंस और गीता हाल ही में सोनी टीवी पर प्रदर्शित होने वाले कपिल शर्मा शो में पहुंचे और हमेशा की तरह इन लोगों ने सेट पर खूब मस्ती की इस दौरान मलाइका ने कपिल शर्मा से एक मजेदार सवाल पूछा।

कपिल ने शेयर किया इस सवाल का वीडियों

मलाइका द्वारा पूछे गए सवाल का वीडियो कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी किया है । इस वीडियो में मलाइका कपिल शर्मा शो के मंच पर कपिल शर्मा से कहती नजर आ रही है कि हमारा शो सीजनल है, हम शूटिंग करते हैं फिर ब्रेक लेते हैं आप तो पूरे साल शूटिंग करते हैं तो फिर आपको इन सब चीजों का समय कैसे मिल पाता है ? मलाइका के इस सवाल पर गीता कपूर ने आगे कहा कि इन सब चीजों से मलाइका का मतलब है बच्चो से है । इसके आगे मलाइका ने कहा हां छोटा छोटा बच्चे।

ये भी पढ़े : Neeraj Chopra marriage : शादी को लेकर पूछे गए सवाल पर ये बोले गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा, पढ़ें पूरी खबर

कपिल ने दिया ये जवाब

कपिल शर्मा ने मलाइका के इस सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि 9:30 से 11:00 चलता है ना शो, उसके बाद जब CID चलता है वही है अपना टाइम यह सुनकर सेट पर मौजूद सभी लोग हंसने लगे।