CM Pushkar Nishulk Janch : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज कोरोनेशन अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने ‘निशुल्क जांच योजना’ का शुभारंभ किया इस मौके पर उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत, विधायक खजान दास भी मौजूद रहे।
गरीब लोगों को मिलेगा सीधे तौर पर लाभ
उत्तराखंड में गरीब जनता को सीधे फायदा पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज कोरोनेशल अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने ‘निशुल्क जांच योजना’का शुभारंभ किया जिससे मरीजों को निशुल्क जांच उपलब्ध हो सकेगी। बता दें योजना का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्ग किया गया है जिसका लाभ राज्य के जिला चिकित्सालयों, उप जिला चिकित्सालयों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मिलेगा। इस योजना से ना केवल गरीब लोगों को लाभ मिलेगा बल्कि इलाज में भी आसानी मिल सकेगी।
गंभीर बिमारी का पता लगते ही इलाज है योजना का उद्देश्य
इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड को स्वस्थ रखने के लिए इस योजना की शुरूआत की गई है जिससे समय से पहले ही जांच के माध्यम से गंभीर बिमारियों का पता लग सके। सीएम ने कहा कि इस योजना से अंतिम छोर तक बैठे लोगों को भी फायदा मिल सकेगा जिससे की उन्हें गंभीर बिमारियों का पहले ही पता लग सके। सीएम धामी ने कहा कि इस योजना का मूल उद्देश्य यही है की समय से पहले ही गंभीर बिमारियों के बारे में जांच के माध्यम से जानकारी मिल सके और उसका समय से उपचार मिल सके।
CM Pushkar Nishulk Janch : तीसरी लहर को लेकर तैयार है उत्तराखंड
उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति को लेकर पूछे गए सवाल पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने ये लक्ष्य रखा है की अगले 4 महिनों में पूरी प्रदेश की जनता को वैक्सीन लगाई जाए जिससे कोरोना को जड़ से खत्म करने में मदद मिले। इस मौके पर सीएम पुष्कर ने स्वास्थ्य कर्मचारियों की तारिफ करते हुए कहा कि स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना की दोनों लहरों में काम किया है जो बेहद ही सराहनीय है। तो वही सीएम ने ये भी कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भी उत्तराखंड डटकर मुकाबला करने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें : National Health Mission