Army Recruitment Found Corona Infected : उत्तराखंड के रामनगर से सेना भर्ती रानीखेत में शामिल होने से पहले 74 युवकों ने अपनी कोरोना जांच कराई थी। इनमें से 25 युवक कोरोना संक्रमित मिले। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को ईएसटी कानिया में क्वारंटीन कर दिया गया।
Army Recruitment Found Corona Infected : सेना भर्ती में शामिल होने के लिए 74 युवकों की जांच की गई
कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत कौशिक ने बताया कि सेना भर्ती में शामिल होने के लिए 74 युवकों की जांच की गई। इनमें से 25 युवक संक्रमित मिले हैं। वहीं एक महिला की जांच रिपोर्ट भी कोरोना संक्रमित आई है।सभी को क्वारंटीन कर दिया है। कोरोना पॉजिटिव आए युवक ढेला, कानिया, जस्सागांजा, पीरूमदारा क्षेत्र के हैं। कोरोना संक्रमित लोगों को प्रशासन हायर सेंटर भेजने की तैयारी में है। बता दें कि, सेना भर्ती में शामिल होने के लिए कोरोना जांच अनिवार्य की गई है।