30 lakhs smack : लक्सर में एसटीएफ के एंटी ड्रग स्क्वायड दल को बड़ी कामयाबी लगी है। टीम ने क्षेत्र से एक डीलर शहजाद को गिरफ्तार कर लिया है जिसके पास से करीब तीस लाख की स्मैक बरामद की है। तो वहीं पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धारोओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
लक्सर में लंबे समय से स्मैक तस्करी की ख़बरें सामने आ रही थी जिसको लेकर देहरादून एसटीएफ के एंटी ड्रग स्क्वायड दल ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके पास से पुलिस ने 30 लाख की स्मैक बरामद की है। दरहसल एन्टी ड्रग स्कायड दल को सूचना मिली थी कि लक्सर के लादपुर निवासी ड्रग्स डीलर शहजाद द्वारा बाहर से स्मैक लाकर क्षेत्र में सप्लाई की जा रही है जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने दबिश देते हुए मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है साथ ही उसके पास से 30 लाख की स्मैक भी बरामद की है।
30 lakhs smack : मामले में सीओ बीएस चोहान ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना नाम शहजाद बताया। सीओ ने ये भी बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान मंगलौर में बरेली के युवक से स्मैक खरीदकर लाने की बात स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से 300 ग्राम स्मैक बरामद की गई है जिसकी कीमत 30 लाख के करीब बताई जा रही है। सीओ चौहान ने ये भी बताया कि आरोपी से पूछताछ लगातार जारी है फिलहाल आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने ये भी बताया कि स्मैक तस्करी में लिप्त और डीलरों की तलाश भी की जा रही है।
बता दें की एन्टी ड्रग स्कायड दल को सूचना मिली थी कि लकसर के लादपुर निवासी ड्रग्स डीलर शहजाद द्वारा बाहर से स्मैक लाकर क्षेत्र में सप्लाई की जा रही है जिसपर कार्रवाई करते हुए एंटी ड्रग स्क्वायड की एसआई प्रियंका भारद्वाज के नेतृत्व में एचसीपी बाबू खां, हेड कांस्टेबल प्रताप दत्त शर्मा व सिपाही अनूप नेगी की टीम द्वारा फील्डिंग लगाकर लक्सर के मोहम्मदपुर बुजुर्ग वाले रास्ते पर शहजाद को दबोच लिया गया और उसके पास से 300 ग्राम स्मैक भी बरामद की गई। फिलहाल शहजाद से पूछताछ जारी है और उसकी निशानदेही पर और आरोपियों की तलाश भी की जा रही है।