Corona in Uttarakhand today : कोरोना से आज फिर राहत मिली है। राज्य में आज कोरोना के मात्र 27 मामले आए। जबकि एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। अस्पताल से आज 26 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। कोरोना के मामलों राज्य में लगातार सुधार हो रहा है।
राज्य में अब तक कोरोना का कुल आंकड़ा 97019 पहुंच गया है। जबकि 93479 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। 1692 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। आज भी राज्य के 8 जिलों में एक भी मामला नहीं आया है। राज्य में फिलहाल 447 एक्टिव कोरोना मरीज हैं।