आईटीआई संस्थानों में दाखिले के लिए शुक्रवार से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। हरियाणा कौशल विकास व औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की तरफ से जारी शुरुआती शेड्यूल के अनुसार 21 जून तक आवेदन लिए जाएंगे। विभाग की तरफ से दाखिले को लेकर समय-समय पर काउंसलिंग का शेड्यूल व अन्य जानकारी वेबसाइट पर दी जाएगी। छात्रों को नियमित रूप से वेबसाइट चेक करते रहने की सलाह दी गई है।
फरीदाबाद में आठ राजकीय आईटीआई संस्थान हैं, जिनमें अलग-अलग ट्रेड की लगभग 2100 सीटें हैं। इन सीटों पर दाखिले के लिए सात जून से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। छात्रों को admissions.itiharyana.gov.in पर जाकर आवेदन करने होंगे। इस पोर्टल पर संस्थानों की सीट व कोर्स आदि की जानकारी भी मिल सकेगी। छात्रों के पास मोबाइल नंबर व ई मेल आईडी होना जरूरी है।