Uttarakhand CM face : विधानमंडल की बैठक में शाम 5 बजे लगेगी सीएम फेस पर मुहर, ये नाम हैं रेस में शामिल

Uttarakhand CM face :  उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद आज प्रदेश को अपना मुख्यमंत्री मिल जाएगा। बता दें कि आज शाम 5 बजे विधानमंडल की बैठक होनी है जिसमें प्रदेश का अगला सीएम कौन होगा इसपर मुहर लगाई जाएगी। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है की प्रदेश के नए सीए 23 मार्च को गोपनीयता की शपथ ले सकते हैं।

Uttarakhand CM face : सीएम चेहरे को लेकर रविवार को जारी रहा बैठकों का दौर

उत्तराखंड में सीएम फेस को लेकर भाजपा में चल रही रस्साकशी आज शाम 5 बजे के बाद खत्म हो जाएगी। दरहसल आज उत्तराखंड के नवनिर्वाचित विधायकों की विधानमंडल की बैठक होनी है जिसमें प्रदेश का अगला सीएम कौन होगा इसको लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी और प्रदेश को अपना नया सीएम मिल जाएगा। बता दें की प्रचंड जीत हांसिल करने के बाद भी भाजपा के लिए सीएम फेस का चुनाव करना काफी मुश्किल हो रहा है और इसी को लेकर रविवार को भी बैठकों का दौर जारी रहा जहां भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक पहले गृहमंत्री अमित शाह ने ली तो वहीं बाद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवास पर भी घंटों बैठक का दौर जारी रहा।

Uttarakhand CM face : सीएम रेस में ये नाम हैं शामिल

बता दें कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद कई ऐसे नेता हैं जो सीएम बनने की रेस में आगे माने जा रहे हैं जिनमें महिलाओं में ऋतु खंडूडी, पुरूषों में कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी, अनिल बलूनी, रमेश पोखरियाल निशंक, अजय भट्ट, सतपाल महाराज के नाम शामिल हैं हालंकि उत्तराखंड की कमान किसको सौंपी जाएगी ये तो विधानमंडल की बैठक के बाद ही पता लग पाएगा।

ये भी पढ़ें : राज्यपाल की मौजूदगी में बंशीधर भगत ने ली प्रोटेम स्पीकर की शपथ