Banshidhar Bhaga As Protem Speaker : राज्यपाल की मौजूदगी में बंशीधर भगत ने ली प्रोटेम स्पीकर की शपथ

Banshidhar Bhaga As Protem Speaker : खबर उत्तराखंड से है जहां आज सुबह 10:00 बजे वरिष्ठ सदस्य बंशीधर भगत ने प्रोटेम स्पीकर के पद की शपथ ग्रहण की। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने सुबह 10:00 बजे राजभवन में विधानसभा के नवनिर्वाचित वरिष्ठ बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर के पद की शपथ दिलाई इस दौरान उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्य सचिव प्रमुख सचिव और राज्यपाल के नाम सहित आदि लोग राजभवन में मौजूद रहे।

Banshidhar Bhaga As Protem Speaker : 10 नवनिर्वाचित विधायक आज लेंगे शपथ

 

Banshidhar Bhaga As Protem Speaker

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज दोपहर के समय विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह भी होना है। जानकारी के अनुसार देहरादून जनपद के सभी 10 नवनिर्वाचित विधायक इस दौरान शपथ लेंगे। बता दें कि प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत की उपस्थिति में सभी विधायकों को शपथ दिलाई।

Banshidhar Bhaga As Protem Speaker : विधायक दल की अहम बैठक आज

इसके साथ ही आज भाजपा मुख्यालय में विधायक दल की अहम बैठक भी होनी है जिसमें मुख्यमंत्री का नाम तय किया जाएगा और लंबे समय से चले आ रहा मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस खत्म होगा। बता दें कि मुख्यमंत्री के नाम के लिए सबसे आगे जो नाम है वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का है हालांकि धामी का नाम ही मुख्यमंत्री के लिए चुना जाता है या नहीं यह तो आज शाम को विधायक दल की बैठक के बाद ही पता चल पाएगा।

ये भी पढ़े : क्या हुआ जब 26 साल की लड़की को हुआ 58 साल के शख्स से प्यार, पढ़ें प्यार की अनोखी कहानी