Prithviraj Chauhan Coins Found In Baghpat : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में पृथ्वीराज चौहान एवं अन्य शासकों के दुर्लभ सिक्के बरामद हुए हैं । बता दें यह सिक्के चांदी और सोने की मिश्रित बताए जा रहे हैं।
Prithviraj Chauhan Coins Found In Baghpat : टीले की जांच के दौरान बरामद हुए सिक्के

शोध संस्थान के निर्देशक इतिहासकार डॉ अमित राय ने जानकारी देते हुए बताया कि इतिहास की खोज के चलते वह रविवार को दिल्ली सहारनपुर मार्ग स्थित काठा गांव में प्रसिद्ध टीले की जांच कर रहे थे । इसी दौरान उन्हें पुरातात्विक स्थल निरीक्षण में दिल्ली अधिपति राजा पृथ्वीराज चौहान, राजा अनंगपाल देव, राजा मदन पाल, राजा चहाडा राजदेव के दुर्लभ 16 सिक्के प्राप्त हुए।
Prithviraj Chauhan Coins Found In Baghpat : हजारों वर्षों से मौजूद है यहां टीला

ध्यान देने वाली बात यह है कि जिस टीले पर यह सिक्के बरामद हुए हैं यह प्राचीन टीला हजारों वर्षों से यहां मौजूद है । यहां का स्थल निरीक्षण पहले भी कई बार कई शोधकर्ता कर चुके हैं । यहां से कुषाण काल एंव बाद की सभ्यताओं के अवशेष मृदभांड इत्यादि प्राप्त होते रहे हैं। अब पृथ्वीराज चौहान सहित अन्य शासकों के 16 सिक्के प्राप्त होना यह सिद्ध करता है कि इस टीले पर प्राचीन समय कोई बड़ी मानव बस्ती रही होगी । जहां पर व्यापारिक लेन-देन में सिक्कों का प्रचलन रहा होगा ।
ये भी पढ़े : जम्मू कश्मीर में मिली मां दुर्गा की 1300 साल पुरानी मूर्ति, तस्वीरें हुई वायरल