UPCL Strike Postponed : ऊर्जा कर्मियों को मनाने में सफल हुए सीएम पुष्कर, बैठक के बाद बुधवार से होने वाली हड़ताल स्थगित

UPCL Strike Postponed : बुधवार 6 अक्टूबर को होने वाली ऊर्जा कर्मियों की हड़ताल स्थगित कर दी गई है बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री से बातचीत करने के बाद यह फैसला लिया गया है।

ऊर्जा कर्मियों की हड़ताल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ बैठक करने के बाद ऊर्जा कर्मियों ने 6 अक्टूबर को होने वाली अपनी हड़ताल को फिलहाल स्थगित कर दिया है इस बैठक में कुछ अहम बिंदुओं पर ऊर्जा कर्मियों और प्रदेश सरकार की सहमति बनी है जिसके बाद यह हड़ताल स्थगित कर दी गई है।

UPCL Strike Postponed : इन बिंदुओं पर बनी सहमति : —

वर्तमान तक नियुक्त सभी कार्मिकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए इस बिंदु पर यह सहमति बनी है कि शासन द्वारा गठित पेंशन उप समिति को यह बिंदु रखा जाएगा शासन द्वारा तत्काल संदर्भित किया जाएगा ।

ऊर्जा के तीनों निगमों में उपनल के माध्यम से कार्यरत संविदा कर्मियों को उच्च न्यायालय नैनीताल एवं औद्योगिक न्यायाधिकरण हल्द्वानी के निर्णय अनुसार नियमित किया जाए तथा नियमितीकरण की कार्रवाई पूर्ण होने तक समान कार्य हेतु समान वेतन दिया जाए इस बिंदु पर यह भी निर्णय लिया गया है कि विशेष ऊर्जा भत्ता सभी उपनल के कर्मी को दिया जाएगा।

नवनियुक्त सहायक अभियंताओं अवर अभियंताओं एवं तकनीकी ग्रेट द्वितीय को पूर्व की भांति क्रमश 32 वा एक प्रारंभिक वेतन वृद्धीयो का लाभ देते हुए निर्गत किया जाए इस बिंदु पर उत्तर प्रदेश से सूचना प्राप्त करते हुए मार्गदर्शन हेतु मंत्रिमंडल के समक्ष प्रकरण प्रस्तुत किया जाएगा।

ऊर्जा के तीनों निगमों में सातवें वेतन आयोग के अनुसार कार्मिकों को अनुमन्य विभिन्न भत्तों का रिवीजन अभी तक नहीं हुआ है इस विषय में तत्काल कार्रवाई की जाए इस बिंदु पर बोर्ड की सहमति बनी है और निर्देश निर्गत किए जा रहे हैं।

ऊर्जा के तीनों निगमों में निजी करण की कार्रवाई पर रोक लगाते हुए अभियंता अवर अभियंता एवं लेखा संवर्ग इत्यादि में कार्मिकों की नियमित भर्ती की जाए अवगत कराया गया कि निजीकरण का कोई प्रस्ताव अभी विचाराधीन नहीं है

ऊर्जा के तीनों निगमों में उपनल के माध्यम से कार्य उचित संविदा कार्मिकों को वर्ष में दो बार महंगाई भत्ता एवं रात्रि पाली भत्ता दिया जाए इस बिंदु पर रात्रि पाली भत्ता दिए जाने के आदेश निर्गत किए जा रहे हैं।

ऊर्जा के तीनों निगमों में वर्षो से लंबित TG II से रिक्त अवर अभियंताओं के पदों पर अविलंब पदोन्नति की जाए इस बिंदु पर निगमों द्वारा कार्रवाई की गई थी और आंशिक रूप से पदोन्नति भी की गई थी  इसपर  मुख्यमंत्री  द्वारा तत्काल कार्रवाई करके 1 महीने के अंदर कार्रवाई संपूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

यूजीवीएनएल में वर्ष 2019-20 हेतु उत्पादन बोनस पिटकुल में 2018 19 एवं 2019-20 हेतु बोनस एवं उपाकालि में 2019-20 हेतु सभी कार्मिकों नियमित संविदा को लाइन लाइसेंस कम करने एवं लक्ष्य से ज्यादा राजस्व वसूली प्राप्त करने पर नियमित रूप से बोनस दिया जाए इस बिंदु पर यूजेवीएनएल एवं पिटकुल बोर्ड से अनुमति प्राप्त हो चुकी है एवं आदेश निर्गत किए जा रहे हैं।

सीधी भर्ती में नियुक्त कार्मिकों को 31-12-2015 तक अनुमन्य वेतनमान ग्रेड पे  अनुमन्य  किया जाए। अवर अभियंताओं का ग्रेड वेतन दिनांक 01-01-2006 से 4800 किया जाए चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों को तृतीय समय बाद वेतनमान अवर अभियंताओं के मूल वेतन 4600 पूर्व की भांति दिया जाए सहमति बनी कि तीनों बिंदुओं पर वेतन पुनरीक्षण हेतु गठित समिति पर विचार हेतु प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

01-01- 2009 से अवर अभियंताओं को ग्रेड वेतन 4600 दिए जाने हेतु प्रस्ताव का परीक्षण शासन में भेजकर शीघ्र निर्णय लेने हेतु सहमति बनी।

ये भी पढ़े : Global Outage Problem On Facebook WhatsApp Instagram : फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम पर ग्लोबल आउटेज की दिक्कत हुई खत्म, सभी प्लेटफार्मस पर रौनक फिर से लौटी