JP Nadda in uttrakhand : हरिद्वार पहुंचे नड्डा ने आज पदाधिकारियों की ली ताबड़तोड़ बैठकें, शनिवार को ये रहेगा कार्यक्रम

JP Nadda in uttrakhand : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर है । चुनावी दृष्टिकोण से नड्डा का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है । दौरे के दौरान जहां नड्डा 2022 के चुनाव को लेकर सरकार और संगठन के साथ बैठक करेंगे तो वहीं चुनाव को फतेह करने का मूल मंत्र भी कार्यकर्ताओं को देंगे।

धामी ने जेपी नड्डा को सौंपा अपने कार्यकाल के 45 दिन का रिपोर्टकार्ड

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे के पहले दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने कार्यकाल के 45 दिन का रिपोर्टकार्ड जेपी नड्डा को सौंपा । इस रिपोर्ट कार्ड में मुख्यमंत्री धामी ने राज्य सरकार के 45 दिन में 70 उपलब्धि और 15 बड़ी घोषणाएं का जिक्र किया । इसके साथ ही रिपोर्ट कार्ड में कोविड-19 के दौरान पर्यटन सेक्टर को 200 करोड़ का राहत पैकेज देने के साथ चिकित्सा क्षेत्र के लिए 205 करोड़ का राहत पैकेज का वर्णन किया गया है । साथ ही वीर सैनिकों के आश्रितों का अनुदान 10 लाख से बढ़ाकर 15 लाख किए जाने का भी उल्लेख रिपोर्ट कार्ड में किया गया है ।

जरुर पढ़े : Dlet trainees in uttrakhand : बारिश भी नहीं तोड़ पाई डायट प्रशिक्षितों के हौंसले, बारिश के बीच 15वें दिन भी जारी रहा धरना

दौरे के दौरान कुल मिलाकर होने हैं आठ सत्र

JP Nadda in uttrakhand : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज से उत्तराखंड के 2 दिवसीय दौरे पर हैं जहाँ उनके उत्तराखंड आगमन पर जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। दौरे के पहले दिन 4 सत्र हुए और कल यानी शनिवार को भी 4 सत्र होंगे, आज की बैठक के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया को ब्रीफ करते हुए बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का हरिद्वार में 2 दिन का प्रवास है । वह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्षों के साथ – साथ सरकार के मंत्रियों के साथ बैठक करके चुनावी रणनीतियों को धार देने का काम करेंगे साथ ही जनता के बीच सरकार की उपलब्धियों को किस प्रकार से रखा जाए उसको लेकर भी टिप्स देंगे। सीएम पुष्कर ने ये भी बताया कि संगठन जिले स्तर से लेकर मंडल, बूथ और पन्ना प्रमुख तक मजबूत हो और जनता को सरकार की विकास योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचे, इन सभी मुद्दों पर हमें राष्ट्रीय अध्यक्ष का मार्गदर्शन मिल रहा है, उनके इस दौरे से भाजपा के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

शनिवार को पूर्व सैनिकों के साथ संवाद और संतों का लेंगे आशीर्वाद

इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहां है कि अबकी बार 60 के पार, के नारे को लेकर बीजेपी द्वारा यहां पर मंथन किया जा रहा है । इस बैठक की मुख्य दिशा चुनाव को लेकर है राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा संगठन सरकार के सभी पदाधिकारियों के साथ आज बैठक की जा रही हैं । कल पूर्व सैनिकों के साथ संवाद और संतों का आशीर्वाद लिया जाएगा ।

लगातार विकास की राह पर अग्रसर है उत्तराखंड- तीरथ सिंह रावत

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि प्रदेश का विकास सबसे बड़ा मुद्दा है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार विकास कर रही है । उन्होंने इस बार 2022 का चुनाव दो तिहाई मतों से जीतने का दावा किया है।

ये भी पढ़े : उत्तराखण्ड