Cadets Passed Out : 319 भारतीय कैडेट्स बतौर अधिकारी थल सेना में हुए शामिल, कुल 387 कैडेट्स हुए पास आउट

Cadets Passed Out : राजधानी देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में आज पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया जिसके बतौर रिव्यूइंग आॅफिसर महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने परेड की सलामी ली।

Cadets Passed Out : कुल 387 कैडेट्स हुए पास आउट

भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में आज पासिंग आउट परेड के दौरान 387 कैडेट्स पास आउट हुए जो देश विदेश से यहां पर ट्रेनिंग करने के लिए आए थे। 319 भारतीय कैडेट्स परेड के बाद बतौर अधिकारी थल सेना में शामिल हुए। जबकि मित्र देशों से यहां ट्रेनिंग के लिए आए 68 कैडेट्स पास आउट होकर अपने—अपने देशों की सेना में बतौर अधिकारी शामिल होंगे।

Cadets Passed Out : महामहिम राष्ट्रपति ने ली परेड की सलामी

बता दें परेड के दौरान बतौर रिव्यूइंग आॅफिसर महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी परेड में शामिल हुए और परेड की सलामी ली। इस दौरान परेड में अनमोल गुरूंग को स्वॉर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया जबकि तुषार सापरा को सिल्वर जबकि आयुष रंजन को ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़े : विधानसभा अध्यक्ष के निमंत्रण पर सदन में पहुंचे एनसीसी कैडेट्स, करीब से देखी सदन की कार्यवाही