Uttarakhand Vidhansabha Satr : उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन आज सदन की कार्यवाही देखने के लिए ऋषिकेश के भरत मंदिर इंटर कांग्रेस के एनसीसी कैडेट्स और अध्यापक पहुंचे जिनका विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अभिनंदन किया।
कार्यवाही देखने के दौरान उत्साहित दिखे एनसीसी कैडेट्स
उत्तराखंड के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन रहा जिसमें ऋषिकेश के भरत मंदिर इंटर कांग्रेस के एनसीसी कैडेट्स पहुंचे जिन्होंने सदन में पहुंचकर सदन की कार्यवाही को करीब से जानने की कोशिश की। इस दौरान सदन की कार्यवही को देखने के लिए एनसीसी कैडेट्सों में उत्साह दिखाई दिया। एनसीसी कैडेटों ने कहा कि हमने पहली बार सदन की कार्यवाही देखी जो एक अद्भुत अनुभव था।
Uttarakhand Vidhansabha Satr :
प्रेमचंद अग्रवाल, विधानसभा अध्यक्ष, उत्तराखंड
Uttarakhand Vidhansabha Satr : विधानसभा अध्यक्ष ने सभी का जताया आभार
विधानसभा प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि ये कोशिश इसलिए की गई है ताकी युवाओं को पता चल सके की विधानसभा की कार्यवाही कैसे चलती है क्यूंकि यही हमारा भविष्य है। उन्होंने कहा कि एनसीसी अनुशासित सेना के रूप में जानी जाती है और उसी अनुशासन के साथ उन्होंने आज सदन की कार्यवाही को देखा जिसके लिए मैं उनका बहुत धन्यवाद करता हूं।
ये भी पढ़ें : सदन में बेरोजगारी के मुद्दे पर गरमाया माहौल, जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस ने सदन से किया वॉक आउट