CM Pushkar In Kashipur : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज काशीपुर दौरे पर रहे जहां उन्होंने काशीपुर में एक सौ सैंतीस करोड की योजनाओं का शिलान्यास लोकार्पण किया साथ ही लंबे समय से चली आ रही जनता की समस्याओं को सुनकर जल्द ही निस्तारण का आश्वासन भी दिया।
CM Pushkar In Kashipur : समस्याओं के जल्द निस्तारण का सीएम पुष्कर ने दिया आश्वासन
उत्तराखंड में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी लगातार जिलों का भ्रमण कर जनता को लुभाने में जुटे हुए हैं इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उधमसिंहनगर जिले की काशीपुर विधानसभा पहुंचे जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया साथ ही काशीपुरवासियों को एक सौ सैंतीस करोड की योजनाओं की सौगात दी। साथ ही काशीपुर शहर की लम्बे समय से चली आ रही जन समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के भी दावे किए।
ये भी पढ़ें : अपने 7 महीने के बेटे को ऑनलाइन बेच रही थी महिला, तस्वीर देख लोग हुए हैरान
CM Pushkar In Kashipur : योजनाओं को शुरू कर नए आयाम स्थापित कर रही सरकार—सीएम
इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा सरकार ने कई बड़ी योजनाओं को शुरू कर विकास के नये आयाम स्थापित किये हैं, केन्द्र सरकार द्वारा लगातार ही उत्तराखण्ड को विशेष सहयोग मिला है, जिसके चलते कई बड़ी योजनाओं के लिए केन्द्र से स्वीकृति भी मिल गयी है। बता दें इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक ने भी लम्बे समय से चली आ रही काशीपुर की जलभराव की समस्या और काशीपुर को जिला बनाने की मांग रखी।