Broken Roads In Dehradun : देहरादून में टूटी सड़कों को लेकर विधायक चमोली के आवास का स्थानीय लोगों ने किया घेराव, दी ये चेतावनी

Broken Roads In Dehradun : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में टूटी सड़क और नाले लोगों के लिए परेशानियों का सबब बने हुए हैं। टूटी सड़कों की वजह से आए दिन सड़क दुघर्टनाओं की संभावनाएं बनी हुई है जिसको लेकर आज स्थानीय लोगों ने विधायक विनोद चमोली के आवास के बाहर जाकर धरना दिया।

 

टूटे नाले की वजह से रोज होते हैं हादसे

बता दें , कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आइटीबीपी गेट से ऋषि विहार तक एक नाले और सड़क को ठीक करने का कार्य किया जाना है । गौर करने वाली बात यह है की खुले नाले की वजह से आए दिन वहां हादसे होते हैं और कई लोगों को चोटें भी आती हैं लोगों की ओर से लंबे समय से इस कार्य को शुरू करने की मांग की जा रही है । लेकिन सरकार की ओर से आश्वासन देते हुए लोगों को शांत कर दिया जाता है । वहीं बीते रविवार को लोगों को के सब्र का बांध टूट गया और वे नाराजगी जताते हुए ओल्ड नेहरू कॉलोनी स्थित विधायक विनोद चमोली के निजि आवास पर जा पहुंचे।

Broken Roads In Dehradun : विधायक से हुई लोगों की बहस

लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए विधायक विनोद चमोली से इस विषय में बात करी और कुछ लोगों की विधायक से कहासुनी भी हो गई । जबकि विधायक विनोद चमोली की ओर से कहा गया कि इसे लेकर लगभग सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई है और जल्द ही इसका शासनादेश जारी किए जाने के लिए उनकी अधिकारियों से वार्ता भी हुई है ।

ये भी पढ़ें : Sid-Naz pair : शादी को लेकर सिद्धार्थ शुक्ला ने कही थी ये बात, वीडियो हो रही वायरल

विधायक ने कहा शासनाआदेश जारी नहीं हुआ तो देंगे धरना

लोगों से बातचीत के दौरान विधायक ने कहा कि 15 दिन के भीतर शासनादेश जारी नहीं हुआ तो वह जनता के साथ खड़े नजर आएंगे और जनता की समस्या को देखते हुए मैं खुद क्षेत्र वासियों के साथ सचिवालय में धरना देने को मजबूर होंगे । विधायक की यह बात सुनकर क्षेत्रवासी शांत हुए और मौके पर विधायक के समर्थन में नारेबाजी भी की गई।