करनाल : जेल में बंद युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

खबर करनाल से है जहां जेल में बंद एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई, जिससे परिवार में मातम पसर गया। स्वजनों ने गहरा रोष जताते हुए निसिंग पुलिस पर आरोप लगाते हुए उन पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

बताया जा रहा है कि गांव महमल के रहने वाले करीब 28 वर्षीय गुरजीवन को गत नौ मई को ही चोरी के एक मामले में निसिंग पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था, लेकिन सुबह स्वजनों के पास पहले उसके बीमार होने और फिर मौत हो जाने की सूचना पहुंची, जिसके बाद परिवार में मातम पसर गया। आनन-फानन में स्वजन अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने कड़ा रोष भी जताया। मृतक परिवार का इकलौता बेटा था।