Yogi on taliban supporters : अफगानिस्तान पर तालिबान का पूर्ण रूप से कब्जा हो चुका है । जिसके बाद से ही भारत में भी तालिबान को लेकर चर्चाएं तेज़ हैं और कई लोग तालिबान के समर्थन में भी दिखाई दे रहे हैं जिनपर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा प्रहार किया है।
तालिबान का समर्थन करने वालो पर सीएम योगी का वार
Yogi on taliban supporters : तालिबान का समर्थन करने वालों पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जमकर निशाना साधा है । योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान तालिबान का समर्थन कर रहे विपक्षी नेताओं पर जमकर पलटवार किया है सीएम योगी ने कहा कि अफगानिस्तान में महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है लेकिन कुछ लोग हैं कि बेशर्मी के साथ तालिबान का समर्थन कर रहे हैं । योगी आदित्यनाथ ने इसके आगे कहा कि ऐसे लोगों की सच्चाई सामने आनी चाहिए।
सीएम योगी ने अपने संबोधन में इन बातों का किया उल्लेख
विपक्षियों पर निशाना साधने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में अपने संबोधन में उत्तरप्रदेश सरकार की योजनाओं का वर्णन किया । बात दें कि हाल ही में यूपी में बजट पेश किया गया था। जिसको लेकर योगी ने ने कहा कि बजट में युवाओं को रोजगार देने को लेकर विशेष ध्यान दिया गया है इसके अलावा बजट में उत्तरप्रदेश के करोड़ो युवा को स्मार्टफोन देने की योजना भी सम्मलित की गई है। सीएम योगी ने कहा कि जो लोग अयोध्या में झांकते तक नहीं थे, वह आज कह रहे हैं राम हमारे हैं। अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता में वृद्धि की भी बात कही । इसके साथ ही सीएम योगी ने ये दावा भी किया कि वर्तमान में दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था उत्तर प्रदेश की है ।