Woman With Three Legs : क्या आपने भी देखी है तीन पैर वाली महिला, नहीं, तो देखें तस्वीर रह जायेंगे हैरान - Khabar Bhumi- Latest News in Hindi | Breaking News

Woman With Three Legs : क्या आपने भी देखी है तीन पैर वाली महिला, नहीं, तो देखें तस्वीर रह जायेंगे हैरान

Woman With Three Legs : दोस्तों कई बार कुछ ऐसी तवीरें होती है जिनकों देखकर काफी हैरानी होती है और इन दिनों सोशल मीडिया पर भी एक फोटो ऐसी ही वायरल हो रही है जिसमें महिला चेयर पर बैठी है और उसके तीन पैर दिखाई दे रहे हैं.

 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है फोटो

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इस तस्वीर को देखकर आपके दिमाग की भी दही हो जाएगी जी हाँ इस तस्वीर में महिला के तीन पैर दिखाई दे रहे हैं. लेकिन आपको बता दें की ये तस्वीर केवल एक भ्रम है जी हाँ महिला के असल में तीन पैर नहीं है बल्कि ये फोटोग्राफी का कमाल है. बता दें की पहले भी ऐसी कई तस्वीरें वायरल हो चुकी है जो ऑप्टिकल भ्रम पैदा करती है. और इस तस्वीर में भी कुछ ऐसा ही दिखाई दे रहा है.

Woman With Three Legs

Woman With Three Legs : फोटो देख अचरज में पड़े लोग

जर्मन एअरपोर्ट की एक तस्वीर में तीन पैरों वाली महिला को देख लोग अचरज में पड़ गए. काली पैंट और काले जूतों के साथ वो महिला कौन थी, यह कोई नहीं जानता. दिमाग को झकझोरने के बाद पता चला गलत एंगल से ली गई इमेज ने इसे ऑप्टिकल भ्रम वाली तस्वीर बना दिया.