वो कहते हैं ना कि भगवान किसी भी रूप में आकर आपकी मदद कर ही देता है कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला जब एक रेस्टॉरेंट में दो लोग खाना खाना के लिए पहुंचे थे। इसी बीच उनका आॅर्डर लेने के लिए उनके पास एक गर्भवती महिला वेटर आई। वहीं महिला को देख दोनों लोगों ने काफी देर तक महिला से बातचीत की और उसके बारे में जाना। महिला ने बताया कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से उसे इस हालत में जॉब करनी पड़ रही है जिसके बाद दोनों लोगों ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए महिला को 1 लाख रूपय की टीप दी जिसे पाकर महिला की आॅंखों से खूशी के आंसू निकल पड़े और वो फूटफूटकर रोने लगी।
आप भी देखिए ये वीडियो-