Vijayta Pandit : शाहरुख खान ने नहीं निभाया अपना वादा, आदेश श्रीवास्तव की पत्नी विजयता ने लगाया ये आरोप - Khabar Bhumi- Latest News in Hindi | Breaking News

Vijayta Pandit : शाहरुख खान ने नहीं निभाया अपना वादा, आदेश श्रीवास्तव की पत्नी विजयता ने लगाया ये आरोप

Vijayta Pandit : फेमस सिंगर आदेश श्रीवास्तव का कैंसर से कड़ी लड़ाई के बाद 2015 में निधन हो गया था. ‘चलते-चलते’ और ‘बागबान’ जैसी फिल्मों में अपनी धुनें देने के लिए मशहूर आदेश श्रीवास्तव ऐसे शख्स थे जो रात के तीन बजे मदद के लिए आ जाते थे. हालांकि, जब वे कैंसर से जूझ रहे थे तब उन्हें एहसास हुआ कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कोई भी उनकी मदद के लिए नहीं आया. वहीं आदेश की पत्नी विजयता के मुताबिक शाहरुख ने उनके पति से वादा किया था कि वे उनके बेटे का ध्यान रखेंगे.

दरअसल हाल ही में लेहरन रेट्रो को दिए एक इंटरव्यू में दिवंगत आदेश श्रीवास्तव की पत्नी विजयता ने खुलासा किया कि शाहरुख उनके पति से उनकी मौत से ठीक एक दिन पहले मिले थे. उन्होंने शाहरुख को बुलाया और कहा कि उनके पति ने उनके बेटे की ओर इशारा किया क्योंकि वह ज्यादा बोल नहीं पा रहे थे.

विजयता ने बताया, “जब आदेश अस्पताल में थे, शाहरुख हमसे मिलने आते थे. जब आदेश मृत्युशैया पर थे, निधन से एक दिन पहले, उन्होंने शाहरुख का हाथ पकड़ा और हमारे बेटे अवितेश की ओर इशारा किया.वह कुछ नहीं कह सके लेकिन वे कहना चाह रहे थे कि मेरे जाने के बाद तुम (शाहरुख खान) उसका ख्याल रखना.”

पूर्व अभिनेत्री ने खुलासा किया कि आदेश के निधन के बाद शाहरुख ने कभी कॉन्टेक्ट नहीं रखा. उन्होंने जो नंबर उसे दिया था वह काम नहीं कर रहा था. विजयता ने खुलासा किया कि शाहरुख को आदेश के परिवार की मदद करनी चाहिए क्योंकि उन्हें इसकी सख्त जरूरत है.फेमस सिंगर आदेश श्रीवास्तव का कैंसर से कड़ी लड़ाई के बाद 2015 में निधन हो गया था. ‘चलते-चलते’ और ‘बागबान’ जैसी फिल्मों में अपनी धुनें देने के लिए मशहूर आदेश श्रीवास्तव ऐसे शख्स थे जो रात के तीन बजे मदद के लिए आ जाते थे. हालांकि, जब वे कैंसर से जूझ रहे थे तब उन्हें एहसास हुआ कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कोई भी उनकी मदद के लिए नहीं आया. वहीं आदेश की पत्नी विजयता के मुताबिक शाहरुख ने उनके पति से वादा किया था कि वे उनके बेटे का ध्यान रखेंगे.

दरअसल हाल ही में लेहरन रेट्रो को दिए एक इंटरव्यू में दिवंगत आदेश श्रीवास्तव की पत्नी विजयता ने खुलासा किया कि शाहरुख उनके पति से उनकी मौत से ठीक एक दिन पहले मिले थे. उन्होंने शाहरुख को बुलाया और कहा कि उनके पति ने उनके बेटे की ओर इशारा किया क्योंकि वह ज्यादा बोल नहीं पा रहे थे.

विजयता ने बताया, “जब आदेश अस्पताल में थे, शाहरुख हमसे मिलने आते थे. जब आदेश मृत्युशैया पर थे, निधन से एक दिन पहले, उन्होंने शाहरुख का हाथ पकड़ा और हमारे बेटे अवितेश की ओर इशारा किया.वह कुछ नहीं कह सके लेकिन वे कहना चाह रहे थे कि मेरे जाने के बाद तुम (शाहरुख खान) उसका ख्याल रखना.”

पूर्व अभिनेत्री ने खुलासा किया कि आदेश के निधन के बाद शाहरुख ने कभी कॉन्टेक्ट नहीं रखा. उन्होंने जो नंबर उसे दिया था वह काम नहीं कर रहा था. विजयता ने खुलासा किया कि शाहरुख को आदेश के परिवार की मदद करनी चाहिए क्योंकि उन्हें इसकी सख्त जरूरत है.