Vicky Vidya ka Woh Wala Trailer राजकुमार राव ‘स्त्री 2’ की सक्सेस के बाद अब नई फिल्म लेकर आ गए हैं. जिसका नाम है ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’. इस फिल्म में उनकी पत्नी के रोल में तृप्ति डिमरी हैं. पहली बार दोनों स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. गुरुवार को मेकर्स ने ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है जिसे देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है. फिल्म के पंच और सीन्स इतने फनी है कि आप हंस-हंस के लोटपोट हो जाएंगे. चलिए फिल्म के बारे में बताते हैं डिटेल.
‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का 3 मिनट 32 सेकेंड का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसकी शुरुआत होती है 1997 से. जहां एक कपल की नई नई शादी हुई है. विक्की (राजकुमार राव) अपनी सुहागरात को लेकर काफी एक्साइटेड है. वह पत्नी विद्या (तृप्ति डिमरी) के साथ फर्स्ट नाइट के पलों को कैद करना चाहता है. ताकि जिंदगी भर शादी की यादें साथ रहे
अब विक्की और विद्या शादी की सुहागरात का वीडियो बनाते हैं. सीडी में कंवर्ट करवा लेते हैं. दोनों की रोमांटिक और पारिवारिक जिदंगी बढ़िया चल रही थी लेकिन मोड़ तब आता है जब वो सीडी (वीडियो) खो जाती है. अब ये वीडियो किसने लिया? इसकी खोज में पुलिस भी जुटती है. अधिकारी के रोल में विजय वर्मा खूब हंसाते हैं तो मल्लिका शेरावत का रोल भी काफी गजब का है.