Uttrakahnd Breaking : क्या ? नाबालिग ने शौचालय में दिया बच्चे को जन्म , लापरवाही ने ली मां और बच्चे की जान

Uttrakahnd Breaking : रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय में एक नाबालिग ने शौचालय में बच्चे को जन्म दिया. जिसके बाद जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई. पहली नजर में इस घटना में नाबालिग के परिजनों की गलती सामने आ रही है. अब पुलिस और अस्पताल प्रबंधन मामले की जांच कर रहे हैं.

बता दें शुक्रवार दोपहर को एक 17-18 वर्ष के बीच की नाबालिग को उसकी मां उपचार कराने को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंची, लेकिन नाबालिग की मां ने चिकित्सकों को यह नहीं बताया कि वह प्रसव पीड़ा से ग्रसित है. चिकित्सक भी नाबालिग का सामान्य उपचार करते रहे. बताया जा रहा है कि देर रात को नाबालिग की मां ने जिला चिकित्सालय में अपनी बेटी का शौचालय में प्रसव कराया. प्रसव के बाद नाबालिग की मौत हो गई. सुबह के समय चिकित्सालय के शौचालय में सफाई कर्मियों को एक नवजात भी मृत मिला.

पूरे घटनाक्रम में जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों और नाबालिग की मां की लापरवाही भी सामने आई है. चिकित्सकों को नाबालिग के प्रसव पीड़ा से ग्रसित होने की जानकारी नहीं लगी. वहीं नाबालिग मां ने बदनामी की डर से सारी बातें चिकित्सकों से छुपाए रखी. अब मामले में चिकित्सालय प्रबंधन ने जांच बैठा दी है.