Uttarkashi Tunnel Collapse Live : उत्तरकाशी टनल हादसे से जुड़ी वो खबर सामने आ रही है जिसका इंतजार हम सबको था जी हां लगभग 17 दिन के कड़े इंतजार के बाद सिलक्यारा सुरंग को लेकर शुभ समाचार मिल ही गया । ताजा अपडेट के मुताबिक रेस्क्यू टीम सुरंग में फंसे श्रमिको तक पहुच चुकी है । ये शुभ समाचार सीएम धामी ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दिया सीएम धामी ने ट्विटर पर पोस्ट कर बताया कि बाबा बौख नाग जी की असीम कृपा, करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी बचाव दलों के अथक परिश्रम के फलस्वरूप श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए टनल में पाइप डालने का कार्य पूरा हो चुका है। शीघ्र ही सभी श्रमिक भाइयों को बाहर निकाल लिया जाएगा।