Uttarakhand Karya Mantrana Baithak : 19 अगस्त को होगी कार्यमंत्रणा समिति की बैठक, विधानमंडल दल के सभी नेता रहेंगे मौजूद

Uttarakhand Karya Mantrana Baithak : उत्तराखंड विधानसभा सत्र शुरू होने के लिए कुछ ही समय रह गया है जिसको देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में 19 अगस्त को विधानमंडल दल के नेताओं एवं कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें विधानसभा सत्र में होने वाले विधायी कार्यों को लेकर चर्चा की जाएगी।

उत्तराखंड विधानसभा सत्र 23 अगस्त से शुरू होने वाला है जिसको लेकर 19 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में विधानमंडल दल के नेताओं एवं कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें पांच दिवसीय मानसून सत्र के दौरान होने वाले विधायी कार्यों को लेकर सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया जाएगा साथ ही बैठक में विधानसभा सत्र की रूपरेखा को लेकर भी बात की जाएगी।

ये भी पढ़ें : PoliceMan doubtful Death in haridwar : रोशनाबाद कलेक्ट्रेट भवन में संदिग्ध ​परिस्थितियों में मिला पुलिस कर्मी का शव, जांच में जुटी पुलिस

विधानसभा सत्र में होने वाले विधायी कार्यों को लेकर होगी चर्चा

विधानसभा सचिव ने पत्र के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में विधान मंडल के सभी सदस्य शामिल होंगे। जिसमें सत्र में होने वाले विधायी कार्यों को लेकर चर्चा तो होगी ही साथ ही विधानसभा अध्यक्ष द्वारा पक्ष एवं विपक्ष से सदन को सुचारू रूप से संचालन करने के लिए पूर्ण रुप से सहयोग को लेकर भी गुजारिश की जाएगी।

Uttarakhand Karya Mantrana Baithak : सत्र में इस बार काफी कुछ रहेगा नया

 बता दें उत्तराखंड विधानसभा सत्र 23 अगस्त से शुरू होने वाला है जो 5 दिनों तक सुचारू रूप से आहुत किया जाएगा। इस बार विधानसभा सत्र में खास बात ये होगी की इस बार सत्र में सबकुछ नया होगा। सत्र के दौरान सीएम चेहरा भी नया होगा, नेता प्रतिपक्ष भी नए होंगे और संसदीय कार्यों को देखने के लिए भी मंत्री बंशीधर भगत नए चेहरे के रूप में अपने राजनीतिक अनुभव के बूते पर अहम भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा नवन्युक्त मुख्य सचिव डॉ सुखबीर सिंह संधू को भी सरकार के लिए डटकर होमवर्क करना होगा।

ये भी पढ़ें : Uttarakhand Legislative Assembly