Uttarakhand Breaking : धूमधाम से मनाया कांग्रेस ने अपना 139 वां स्थापना दिवस, पढ़े पूरी खबर

Uttarakhand Breaking : 1985 में बनी कांग्रेस आज अपना 139 वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मना रही है. कांग्रेस के 139 वें स्थापना दिवस के मौके पर नागपुर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. नागपुर में स्थापना दिवस के दिन कांग्रेस महारैली के जरिये लोकसभा चुनाव का आगाज करने जा रही है. वहीं, उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में भी स्थापना दिवस की धूम है. स्थापना दिवस के मौके पर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में कांग्रेस सेवा दल की ओर से ध्वजारोहण किया गया.

इस मौके पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने देश को मजबूत करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने कहा देश की आजादी में कांग्रेस का अहम योगदान रहा है, लेकिन आज देश को तोड़ने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा आज के दिन कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता प्रत्येक जनपद और महानगरों में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस मनाते हुए ध्वज फहराया है. उन्होंने बताया जन भावनाओं के अनुरूप आज प्रदेश में सशक्त भू कानून और मूल निवास की मांग की जा रही है. कांग्रेस पार्टी सरकार को ज्ञापन सौंप रही है.