Uttarakhand Breaking : आबकारी विभाग के अधिकारियों पर सीएम धामी की ताबड़तोड़ कार्यवाही, अफसरों को लिया आड़े हाथ

Uttarakhand Breaking : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आबकारी विभाग में नकली शराब के भंडाफोड़ मामले पर अब अफसरों को आड़े हाथ लिया. देर रात जहां जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान को हटाते हुए मुख्यालय अटैच किया गया है तो वहीं हरिद्वार जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार को भी अवैध शराब की बिक्री पर नोटिस जारी कर दिया गया है. हालांकि, इस मामले में कार्रवाई पर भी सवाल खड़े करने से जुड़ी कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं.देहरादून में हाल ही में रायपुर क्षेत्र में मिली 110 शराब की पेटियों से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. मामले में जहां जिला आबकारी अधिकारी को हटाने के आदेश कर दिए गए हैं तो वहीं कई दूसरे अधिकारियों पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है. दरअसल, पिछले दिनों आबकारी इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में एक टीम ने रायपुर स्थित एक घर से 110 पेटी महंगी इंपोर्टेड ब्रांड की शराब अवैध रूप से रखे जाने का खुलासा किया. इस दौरान यह भी सामने आया था कि महंगी शराब की ब्रांड की बोतलों में नकली शराब मिलाई जाती थी. इसको लेकर कई लोगों की गिरफ्तारी भी की गई, लेकिन, विभागीय स्तर पर कार्रवाई का सिलसिला मंगलवार देर रात को शुरू हुआ.