Uttarakhand Breaking : त्यौहार के सीजन में अलर्ट हुआ खाद्य संरक्षा विभाग, मिलावट खोरो पर कसेगा शिकंजा

Uttarakhand Breaking : मिलावटखोरों पर सिकंजा कसने के लिए आने वाले दिनों में त्यौहार के सीजन को देखते हुए खाद्य संरक्षा विभाग अब अलर्ट मोड में नजर आ रहा है जिला खाद्य संरक्षा अधिकारी पीसी जोशी ने कहा कि आने वाले दिनों में अब त्यौहार के पर्व को देखते हुए जिले के एंट्री पॉइंट और सप्लाई पॉइंट पर निगरानी रखी जाएगी ताकि उच्च गुणवत्ता को परख कर खाद्य पदार्थों को आगे सप्लाई किया जाएगा, साथ ही पीसी जोशी ने कहा कि किसी भी खाद्य पदार्थों जैसे मिठाइयां,मावा,दूध दही पनीर इत्यादि में अनियमिता पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।