Uttarakhand Breaking : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय मे कहा कि जोशीमठ के लिए राहत पैकेज मिलने से निर्माण कार्यों में तेजी आएगी। उन्होंने पैकेज मंजूर करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया। सीएम धामी ने कहा कि जोशीमठ के स्थायी ट्रीटमेंट के लिए पीएम और गृहमंत्री से राहत पैकेज मांगा गया था। केंद्र ने पहले चरण में इसके लिए 1845 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है। अब केंद्रीय संस्थानों की रिपोर्ट के अनुसार जोशीमठ के स्थायी ट्रीटमेंट के लिए ठोस काम कराए जाएंगे।