Uttar Pradesh Madrasas : उत्तर प्रदेश में लंबे समय से बंद पड़े मदरसे अब 1 सितंबर से खुलने जा रहे हैं ।जी हां योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल नंदी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि उत्तर प्रदेश में मदरसा शिक्षक परिषद से मान्यता और सहायता प्राप्त मदरसों को खोलने की अनुमति दे दी गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना महामारी के चलते उत्तर प्रदेश में मदरसे लंबे समय से बंद पड़े थे वहीं योगी सरकार ने कोरोना के घटते मामलो को देखते हुए अब मदरसों को खोलने का अहम फैसला लिया है। गौरतलब है कि योगी सरकार ने मदरसे खोलने से पहले राज्य में सभी स्कूलों को खोले जाने का निर्णय भी लिया था ।
Uttar Pradesh Madrasas : पूर्ण रुप से किया जाएगा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन
योगी सरकार ने भले ही मदरसों को खोलने का निर्णय लिया है लेकिन यह साफ कर दिया है कि मदरसों में कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्ण रुप से पालन किया जाएगा। मदरसों को खोले जाने के बाद भी इस चीज का ध्यान रखा जाएगा कि कोई भी कोरोना के लागू नियमों को ना तोड़े अगर ऐसा होता है तो सरकार व प्रशासन की ओर से सख्ति बरती जाएगी।
उत्तर प्रदेश में ये है कोरोना का ताजा आंकड़ा
स्वास्थय विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार यूपी में कोरोना के एक्टिव केसों के आंकड़े 300 से भी कम रह गए है। यूपी में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 299 बताई जा रही है । गौर करने वाली बात यह है कि इन 299 लोगों में से 215 लोगों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है । वहीं प्रदेश में कोरोना के कम आंकड़ों को देखते हुए अब योगी सरकार ने स्कूलों सहित मदरसों को खोलने का निर्णय लिया है।