US Presidential debate में डोनाल्ड ट्रंप पर बरसी kamala Harris, कहा पुतिन आपको लंच में खा जाएंगे..... - Khabar Bhumi- Latest News in Hindi | Breaking News

US Presidential debate में डोनाल्ड ट्रंप पर बरसी kamala Harris, कहा पुतिन आपको लंच में खा जाएंगे…..

US Presidential debate : अमेरिका के चर्चित हाई वोल्टेज, तनावपूर्ण प्रेसिडेंशियल डिबेट में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच रूस-यूक्रेन यूद्ध पर भी चर्चा हुई. ABC न्यूज पर होस्ट किए गए इस चर्चा में तीखी टिप्पणियों से माहौल एकदम गर्म रहा. चर्चा के दौरान जब रूस-यूक्रेन युद्ध की बात आई तो कमला हैरिस ने ट्रंप को कहा कि पुतिन तो एक ऐसे तानाशाह हैं जो आपको लंच में खा जाएंगे.

 

ट्रंप की राष्ट्रपति पद की दावेदारी के खतरों की ओर आगाह करते हुए डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस ने कहा कि अगर ट्रंप राष्ट्रपति होते तो पुतिन यूक्रेन की राजधानी कीव में नजर आते. कमला ने कहा, “पुतिन के दबाव के सामने ट्रंप झुक जाएंगे.”

आगे कमला ने कहा, “तब पुतिन कीव में बैठे नजर आएंगे, ये पोलैंड से शुरू होगा और वे यूरोप के बाकी हिस्सों पर नज़रें गड़ाये होंगे. आप जल्द ही
दबाव उनसे पाए फेवर के लिए हार मान लेंगे और फेवर की वजह से जिसे आप दोस्ती समझते हैं लेकिन वो तो एक तानाशाह है वो आपको दोपहर के भोजन में खा जाएगा.”