Urvashi Dholakia In Nagin 6 : टीवी जगत की मशहूर कलाकारा उर्वशी ढोलकिया उर्फ कोमोलिका एक बार फिर से छोटे पर्दे पर वापसी करने वाली है। जानकारी के मुताबिक उर्वशी कलर्स पर प्रसारित होने वाले नागिन 6 में नजर आ सकती है। आपको बता दें कि उर्वशी ढोलकिया की छोटे पर्दे पर हो रही वापसी को लेकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं.
Urvashi Dholakia In Nagin 6 : मजेदार किरदार निभाती नजर आएंगी उर्वशी
एक रिपोर्ट के मुताबिक उर्वशी ढोलकिया नागिन 6 में एक बहुत ही दिलचस्प और मजेदार किरदार निभाती नजर आएंगी। दरअसल उर्वशी एक-दो नहीं बल्कि पूरे 4 साल बाद फिक्शन शो में नजर आएंगी। इससे पहले उर्वशी को एकता कपूर के सीरियल चंद्रकांता में देखा गया था।
Urvashi Dholakia In Nagin 6 : नागिन 6 की तैयारियों में जुटी उर्वशी
खबर यह भी सामने आ रही है कि उर्वशी नागिन 6 की तैयारियों में जुटी हुई है क्योंकि शो में उनका किरदार बाकी किरदारों से बेहद अलग होने वाला है लेकिन सस्पेंस इस बात पर भी बना हुआ है कि क्या उर्वशी नागिन 6 में नागिन के किरदार में नजर आएंगी या फिर किसी अन्य किरदार में ? इस बात से पर्दा अभी नहीं उठ पाया है। फिलहाल उर्वशी के फैंस उनका बेसब्री से छोटे पर्दे पर आने का इंतजार कर रहे हैं।
Urvashi Dholakia In Nagin 6 : किरदारों पर सस्पेंस बना हुआ है
बता दें कि नागिन 6 के लिए उर्वशी ढोलकिया से पहले कई और भी नाम सामने आए हैं। इन नामों में मायरा शर्मा, रुबीना दिलैक, महक चहल, रिधिमा पंडित सहित कई अन्य नाम शामिल है. लेकिन अभी तक सीजन 6 की नागिन कौन होगी इसकी ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। हालांकि नागिन 6 का टीजर कलर्स पर रिलीज हो चुका है लेकिन शो में दिखने वाले किरदारों पर अभी सस्पेंस बना हुआ है।
ये भी पड़े : वरुण धवन के बेहद करीबी की मौत, सदमे में धवन परिवार