Tirupati laddus : त्रुपति मंदिर में मिलने वाले प्रसाद के लड्डुओं पर छिड़ा विवाद, जानें क्या है पूरा मामला - Khabar Bhumi- Latest News in Hindi | Breaking News

Tirupati laddus : त्रुपति मंदिर में मिलने वाले प्रसाद के लड्डुओं पर छिड़ा विवाद, जानें क्या है पूरा मामला

Tirupati laddus : आंध्रप्रदेश त्रुपति मंदिर में मिलने वाले प्रसाद के लड्डुओं को लेकर काफी विवाद जारी है. हाल ही में सीएम चंद्रबाबू नायडू ने दावा किया था कि उन लड्डुओं में जानवरों की चर्बी मिलाई जाती थी, और यह काम याईएसआरसीपी की सरकार के दौरान किया जाता था. अब इस दावे के बाद तेलगु देशम पार्टी ने लैब रिपोर्ट भी पेश कर जी है.

एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक विवाद के बीच सत्तारूढ़ तेलुगु देशम पार्टी ने गुरुवार को दावा किया कि गुजरात स्थित पशुधन प्रयोगशाला ने मिलावट की पुष्टि की है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, टीडीपी प्रवक्ता अनम वेंकट रमना रेड्डी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कथित लैब रिपोर्ट दिखाई, जिसमें दिए गए घी के नमूने में “बीफ़ टैलो” यानी गाय की चर्बी की मौजूदगी की पुष्टि की गई है.

बुधवार को चंद्रबाबू नायडू ने यह दावा किया था कि त्रुपति में प्रसाद के तौर पर इस्तेमाल होने वाले लड्डुओं में जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल किया जाता था. वहीं एसआरसीपी ने कहा था कि चंद्रबाबू नायडू जघन्य आरोप इसलिए लगा रहे हैं ताकि उन्हें राजनीति फायदा पहुंच सके. याईएसआरसीपी के इस बयान के कुछ घंटों बाद ही टीडीपी ने यह लैप रिपोर्ट पेश कर दी.