अस्थाई रूप से रुकी केदारनाथ यात्रा पुनः सुचारु, यात्रियों को सुरक्षा बलों की निगरानी में कराया जा रहा पार

केदारनाथ धाम की यात्रा जो बीते दिन छौड़ी गधेरे क्षेत्र में पैदल मार्ग बाधित होने के कारण अस्थाई रूप से रोकी गई थी, अब फिर से सुचारु कर दी गई है। जिला प्रशासन एवं संबंधित एजेंसियों के समन्वय से मार्ग की बहाली के उपरान्त यात्रियों की आवाजाही को पुनः प्रारम्भ कर दिया गया है।

आज प्रातःकाल सोनप्रयाग शटल पार्किंग क्षेत्र में गिरे बोल्डर एवं मलबे की सफाई के उपरांत मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया। हालांकि गौरीकुण्ड से एक किलोमीटर आगे छौड़ी गधेरे क्षेत्र में आए भारी मलबे व पत्थरों के कारण पैदल मार्ग बाधित हो गया था। इस स्थिति को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत यात्रा को अस्थाई रूप से रोका गया।

लोक निर्माण विभाग (लो.नि.वि.) द्वारा तत्परता से मार्ग की मरम्मत कार्यवाही की गई, जिसके उपरांत दोनों छोरों पर फंसे यात्रियों को सुरक्षा बलों – जिला पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ एवं डीडीआरएफ – की निगरानी में सुरक्षित पार कराया जा रहा है। सुरक्षा बलों द्वारा यात्रियों को सहायता प्रदान की जा रही है, जिससे मार्ग पर सुचारु रूप से आवागमन सुनिश्चित हो रहा है।

वर्तमान में श्रद्धालु सोनप्रयाग से शटल सेवा के माध्यम से एवं मुनकटिया स्लाइडिंग जोन क्षेत्र से पैदल यात्रा कर रहे हैं। प्रशासन की सतर्क निगरानी और सहयोग से केदारनाथ यात्रा पूरी तरह से पुनः प्रारम्भ हो चुकी है।

जिला प्रशासन ने यात्रियों से सतर्कता बरतने और मौसम व मार्ग की स्थिति पर आधिकारिक जानकारी के अनुसार ही यात्रा करने की अपील की है।