Tejran Most Stylish Couple : करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की डेटिंग की ख़बरें आजकल सुर्खियों में है और दोनों को कई मौकों पर एक साथ भी स्पॉट किया गया है। हाल ही में दोनों साथ में एक ‘पिंकविला स्टाइल आइकॉन्स’ अवार्ड नाइट में पहुंचे, जहां एक बार फिर कैमरों ने दोनों की प्यारी केमेस्ट्री को कैद कर लिया। लेकिन इस इवेंट में करण कुंद्रा की नजरें अपनी एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर से टकरा गईं।
तेज—रन को मिला मोस्ट स्टाइलिश कपल अवॉर्ड
करण कुंद्रा ‘पिंकविला स्टाइल आइकॉन्स’ अवार्ड नाइट में अपनी लेडी लव तेजस्वी प्रकाश के साथ पहुंचे, जहां दोनों को मोस्ट स्टाइलिश कपल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस दौरान करण की एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर भी वहां मौजूद रहीं ऐसे में अनुषा दांडेकर और करण कुंद्रा की तस्वीरें कैमरे में कैद हुईं और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इवेंट में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश जब ये अवॉर्ड लेने पहुंचे तो अनुषा दांडेकर भी वहां मौजूद थीं, लेकिन वह स्टेज पर करण कुंद्रा को नजरअंदाज करती दिखीं। हालांकि, इस दौरान मनीष पॉल ने मामले को संभालते हुए करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश से बात की।
Tejran Most Stylish Couple : तेजस्वी से पहले अनुष्का को डेट कर रहे थे करण
आपको बता दें अनुषा दांडेकर और करण कुंद्रा ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था। दोनों को लव स्कूल नाम के एक शो में बतौर कपल होस्ट देखा गया था लेकिन किसी वजह से अब दोनों साथ नहीं हैं।बब्रेकअप के बाद अनुषा दांडेकर ने करण कुंद्रा पर कई तरह के आरोप लगाए थे। अनुषा के मुताबिक, करण कुंद्रा ने उन्हें धोखा दिया और उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया।