Taliban burnt woman alive : अफगानिस्तान पर अपना पूरा कब्जा जमाने के बाद तालिबान ने वहां आतंक फैलाना शुरू कर दिया है । अफगानिस्तान से एक के बाद एक सामने आ रही वीडियो से साफ तौर पर अफगानिस्तान की बर्बरता आंकी जा सकती है हाल ही में अफगानिस्तान से एक वीडियो सामने आई है जिसमे तालिबानी महिलाओं पर अत्याचार करते हुए साफ तौर पर देखे जा सकते हैं।
खाना पसन्द नहीं आने पर महिला को जिंदा जलाया
हाल ही में अफगानिस्तान से यह मामला सामने आया है कि वहां तालिबानियों ने एक महिला को बीच चौराहे पर जिंदा जला दिया । बताया जा रहा है कि तालिबानियों को महिला के हाथ का खाना पसंद नहीं आया था इसलिए उन्होंने महिला को बीच चौराहे पर जिंदा जला दिया। इस मामले की जानकारी अफगानिस्तान के पूर्व जज नजला ने दी है । एक न्यूज़ एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू में अफगानिस्तान के पूर्व जज नजला ने बताया कि तालिबानियों ने अफगानिस्तान पर कब्जा जमाने के बाद से ही महिलाओं पर अत्याचार करना शुरू कर दिया है।
महिलाओं के लिए बनाए गए हैं ये कड़े नियम
Taliban burnt woman alive : अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद तालिबानियों ने वहां रह रही महिलाओं के लिए कड़े नियम लागू किए है । तालिबानियों के नियमानुसार अगर अफगानिस्तान में किसी महिला ने हिल्स पहनी तो उसे मौत की सजा है । इसके साथ ही अब अफगानिस्तान में महिलाओं को टाइट कपड़े पहनना भी मना है । खबर यह भी सामने आ रही है की तालिबानी महिलाओं को आसपास के देशों में भी बेच रहा हैं और तालिबान में महिलाओं की सरेआम नीलामी भी की जा रही है । अफगानिस्तान में नौकरी पर जाने वाली महिलाओं को अब घर में रहने की हिदायत दे दी गई है इसके साथ ही महिलाओं पर कई अन्य पाबंदियां भी लगाई गई हैं।अफगानिस्तान में तालिबानियों के इस रवैया को देखकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में अफगानिस्तान में रह रही महिलाओं के साथ तालिबानी और भी बुरा बर्ताव कर सकते है ।