कैंसर जैसी खतरनाक बिमारी से बचने के लिए और इसके लिए जागरूकता फैलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता अभियान के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वाधान में रैली का आयोजन किया गया। जिसके जरिये लोगों में जागरूकता फैलाने का काम किया गया। रैली में शहर की सैकड़ों कार्यकत्रियों ने भाग लिया और कैंसर के शुरुवाती लक्षणों के बारे में लोगों को जागरूक करने का काम किया।
यही नहीं इस दौरान कार्यकत्रियों ने हाथों में तख्ती लेकर लोगों को बताया कि कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से बचने के लिए रोजाना व्यायाम करना चाहिए साथ ही यदि आपके शरीर में लंबे समय से कोई गांठ या फिर कैंसर से संबंधित किसी प्रकार के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो तुरंत ही डॉक्टर को दिखाएं जिससे कि इस खतरनाक बीमारी को मात दी जा सके