Stubborn Lover Bihar : प्रेमिका की शादी कराने पर ज़िद्दी आशिक़ ने किया कुछ ऐसा की सबने टेके घुटने - Khabar Bhumi- Latest News in Hindi | Breaking News

Stubborn Lover Bihar : प्रेमिका की शादी कराने पर ज़िद्दी आशिक़ ने किया कुछ ऐसा की सबने टेके घुटने

Stubborn Lover Bihar : बिहार के छपरा में प्रेम की अजब गजब कहानी देखने को मिली है जहाँ प्यार में पागल एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका को पाने की खातिर उसकी दो-दो शादियां तुड़वा दी. युवक की इस आशिकी से परेशान होकर गांव वालों ने आखिर में लड़की को उसको ही सौंप दिया.

 

2 बार तुड़वाई प्रेमिका की शादी

दरहसल छपरा के पाना में एक युवक ने अपने प्यार को पाने के लिए कुछ ऐसा किया कि इस अनोखी आशिकी के हर जगह चर्चे हो रहे हैं. दरअसल, युवक की मर्जी के खिलाफ लड़की के घरवालों ने उसकी दो जगह शादियां की, लेकिन उसके प्रेमी ने किसी तरह उन शादियों को तुड़वा दिया. बाद में इसको लेकर पंचायत बैठी. जिसमें लड़की की शादी उसके प्रेमी से कराने का निर्णय लिया गया. सोमवार की शाम प्रखंड मुख्यालय स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर में ग्रामीणों की उपस्थिति में प्रेमी जोड़े की शादी करवा दी गई.

 

Stubborn Lover Bihar : दोनों का पहले से ही चल रहा था प्रेम प्रसंग

बता दें की रामपुररुद्र 161 निवासी नीरज का हंसापिर गांव निवासी बबीता से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच युवती के पिता ने उसकी शादी मशरक के एक युवक से कर दी. इससे नाराज होकर नीरज अपनी प्रेमिका के ससुराल पहुंच गया. जिसके बाद लड़की को उसके ससुरालवालों ने घर से निकाल दिया. बबीता के पिता ने सांसारिक मर्यादा खोने से बचने के लिए उसके प्रेमी नीरज के साथ शादी के लिए हामी भर दी. लेकिन इस बीच युवक के पिता के द्वारा दहेज में दो लाख रुपये की मांग की जाने लगी. जिसे युवती के पिता पूरा कर पाने में असमर्थ थे और उन्होंने अपनी बेटी शादी दूसरे युवक से करा दी लेकिन प्रेमी नीरज को ये नागवार हुआ और उसने बबिता के ससुराल पहुंचकर किसी तरह ये शादी भी तुड़वा दी. दो शादियां टूटने के बाद बबिता अपने गांव पहुंची जहाँ पंचायत बैठे गई और दोनों पक्षों से बात की गयी जहाँ प्रेमी युवक ने बबिता को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया जिसके बाद से दोनों की ये अजब गजब शादी चर्चा का विषय बनी हुई है.